KKK 13: Shiv Thakare को हुआ फिरंगी से प्यार, शीज़ान और अर्चना ने भी खूब मस्ती, साउथ अफ्रीका में कंटेस्टेंट की धूम
अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे, रोहित रॉय, शीज़ान खान और साउंडस मौफकीर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.
हम इन सभी सितारों का इंस्टाग्राम खंगालते हुए इनकी मजेदार तस्वीरें आपके लिए लेकर आ चुके हैं.
बेशक अर्चना गौतम साउथ अफ्रीका पहुंच गई हों लेकिन इस सफर में भी वो अपनी माता रानी को नहीं भूली. अर्चना माता की चुनी साथ लिए गई हैं .
तो वहीं बात करें शिव ठाकरे की तो शिव का चार्म विदेशी सरजमीं पर भी चल रहा है. शिव फिरंगी लड़कियों के साथ रोमांटिक रील बनाते नजर आ रहे हैं.
शीजान खान भी डैशिंग लुक में साउथ अफ्रीका से अपनी तस्वीरें शेयर कर नए सफर की ओर उड़ान भर चुके हैं.
तो वहीं वायरल हो रही एक तस्वीर में रोहित रॉय ठंड में कंपकंपाते नजर आए हैं.
रूही को खतरों के खिलाड़ी के सेट पर जाते ही अपना नया दोस्त भी मिल गया है. शिव ठाकरे के साथ रूही की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
इन दिनों ये सभी कंटेस्टेंट डर पर काबू पाते हुए अपनी खतरों के खिलाड़ी की जर्नी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.