Sidnaaz: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के आखिरी म्यूजिक वीडियो की अनसीन तस्वीरें वायरल, फैंस ने की गाना रिलीज करने की मांग
टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ऐसे समय में अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले गए जब वो अपने करियर के पीक पर थे. उनके पास काम की भरमार थी. कई प्रोजेक्ट उनके हाथ में थे. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार करते थे. लेकिन सिद्धार्थ के चले जाने से सिडनाज की जोड़ी टूट गई हैं. सिद्धार्थ का अचानक चले जाना किसी को भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है. सिद्धार्थ इन दिनों शहनाज के साथ एक और म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे थे जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज श्रेया घोषाल के म्यूजिक वीडियो 'हैबिट' में दिखाई देने वाले थे. इस गाने की आधी शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी. ये गाना अभी तक रिलीज नहीं हो पाया है, लेकिन अब इस गाने की कुछ फोटोज सामने आईं हैं, जिन्हें देखकर फैंस जल्द से जल्द इसे रिलीज करने की मांग कर रहे हैं ताकि एक आखिरी बार और वो अपनी प्यारी जोड़ी 'सिडनाज' को देख सके.
फैंस का कहना है कि ये गाना जितना भी शूट हुआ है उसे रिलीज कर दिया जाना चाहिए. सिद्धार्थ के साथ शहनाज की इन तस्वीरों का काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो में सिद्धा्र्थ उनका हाथ मरोड़ते दिख रहे हैं. जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही है.
इस फोटो में शहनाज और सिद्धार्थ समुद्र के किनारे बैठे हैं, जिसमें शहनाज शायद उनसे थोड़ी रूठी हुई दिख रही है.
उनकी ये तस्वीर भी काफी अच्छी लग रही हैं. उनके आसपास ब्लू एंड व्हाइट के कॉम्बिनेशन में ही सेट सजा है.
सिद्धार्थ की ये स्माइल अब सिर्फ इस वीडियो में ही दिखाई देगी. 2 सिंतबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट-अटैक की वजह से निधन हो गया था. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री को काफी सदमा लगा था.