Shark Tank India 3: कौन हैं राधिका गुप्ता? 'शार्क टैंक इंडिया 3' में करेंगी जज का पैनल ज्वाइन
वहीं अब इस नए सीजन में एक और नए जज की एंट्री हो चुकी है. रितेश अग्रवाल, दीपिंदर गोयल के बाद अब एक बिजनेसवुमन ने जज का पैनल ज्वाइन किया है.
इस नए जज का नाम राधिका गुप्ता है, जो एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ भी हैं. बता दें कि राधिका ने साल 2017 में ये पोजीशन हासिल की थी.
image वहीं इससे पहले वह एडलवाइस मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड्स की बिजनेस हेड हुआ करती थीं. इन्होंने 3 साल तक ये काम किया.
इसके अलावा, राधिका गुप्ता एक डब्ल्यूईए द्वारा मान्यता प्राप्त एक युवा वैश्विक लीडर और एक बेहतरीन लेखिका भी हैं.
वहीं उनके पढ़ाई की बात करें तो राधिका ने 'द व्हार्टन स्कूल' से इकोनॉमिक्स से BSC किया है. साथ ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग भी की है.
वहीं राधिक गुप्ता ने इस शो से जुड़ने के लिए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वह शार्क टैंक इंडिया को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. बता दें कि सोनी लिव पर शार्क टैंक इंडिया के सीजन-3 की स्ट्रीमिंग होगी.