Sharad Malhotra से Avinash Sachdev तक...ये सेलेब्स दे चुके हैं अपने पार्टनर को प्यार में धोखा
शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी ने लगभग 8 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि शरद किसी और को डेट करने लगे थे, जिसकी भनक दिव्यांका को लग गई और ये रिश्ता खत्म हो गया.
संजीदा शेख की सालों पुरानी शादी में तब दरार आने लगी, जब एक बॉलीवुड एक्टर संग उनका नाम जुड़ने लगा. अब संजीदा अपनी मां के संग रहती हैं.
प्रियांक शर्मा बिग बॉस में एंट्री से पहले दिव्या अग्रवाल को डेट किया करते थे. लेकिन बिग बॉस हाउस में बेनाफ्शा सूनावाला संग उनकी नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद दिव्या ने बतौर गेस्ट शो में पहुंच उनकी खूब धज्जियां उड़ाईं.
मेल्विन लुईस और सना खान के लिंकअप की खबरों से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. सना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर खुलासा किया था कि मेल्विन ने उन्हें धोखा दिया है.
करण पटेल ने लंबे समय तक काम्या पंजाबी को डेट किया, बाद में उनकी लाइफ में अंकिता भार्गव की एंट्री हुई. करण पर काम्या धोखा देने का आरोप लगा चुकी हैं.
अविनाश सचदेव और रुबीना दिलैक एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों में दूरियां आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना को अविनाश धोखे में रख रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता गेरा एक वक्त पर रूपल त्यागी और अदा खान दोनों को ही डेट कर रहे थे. जब रूपल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अंकित से सारे रिश्ते खत्म कर लिए.
एजाज खान टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस का दिल तोड़ दिया था. खुद एजाज ने नेशनल टीवी पर कबूल किया था कि एक शख्स का दिल उन्होंने दुखाया है.
करण मेहरा की वाइफ निशा रावल ने आरोप लगाया था कि उनके पति का अफेयर उनकी को-एक्ट्रेस से चल रहा है. इतना ही नहीं निशा ने ये भी कहा था कि करण के फोन से इस अफेयर के बारे में पता चला है.