In Pics: शमा सिकंदर पति जेम्स के साथ समंदर के किनारे हुईं रोमांटिक, सामने आईं तस्वीरें
एक्ट्रेस शमा सिंकदर (Shama Sikander) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इन दिनों शमा सिकंदर पति जेम्स मिलिरॉन के साथ थाईलैंड (Thailand) में वेकेशन मना रही हैं, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
शमा सिकंदर ने कुछ तस्वीरों में जहां झूले पर बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं एक फोटो में उन्हें समंदर के किनारे पोज देते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीरों में शमा सिकंदर मल्टीकलर शॉर्ट्स और टॉप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बालों को लहराने दिया है और वह इसमें हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं.
शमा सिकंदर के वेकेशन की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और वे उनकी खूबसूरती के एक बार फिर दीवाने हो गए हैं.
शमा सिकंदर ने इससे पहले अपने पूल लुक से पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी. उन्हें पिंक कलर के मोनोकिनी पहने पूल में पोज देते हुए देखा गया था.
शमा सिकंदर भले ही अभी एक्टिंग करियर से दूर हैं, लेकिन वह ‘मन’, ‘बाईपास रोड’ और ‘सेक्सोहॉलिक’ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
शमा सिकंदर जल्द ही फिल्म ‘टिपसी’ (Tipppsy) में दिखाई देंगी, जिसे दीपक तिजोरी डायरेक्ट कर रहे हैं. उनके साथ लक्ष्मी राई, नाजिया हुसैन, कायनात अरोड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं.