'ससुराल सिमर का' फेम Dipika Kakar मां बनने के बाद छोड़ देंगी एक्टिंग? जानिए क्या है एक्ट्रेस का प्लान
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है.
दीपिका कक्कड़ साल 2018 में अपने ‘ससुराल सिमर का’ के को एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
22 जनवरी 2023 को कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाल है.
जहां शोएब इस समय टीवी ड्रामा ‘अजूनी’ में बिजी हैं तो वहीं दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं.
वहीं फैंस के बीच कई तरह की अटकलें हैं कि क्या दीपिका जल्द ही पर्दे पर वापसी करेंगी या वे मां बनने के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी.
दीपिका को आखिरी बार स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम; में देखा गया था और तब से वह टीवी से दूर हैं.
हालांकि एक्ट्रेस अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी प्रेग्नेंसी, हेल्थ अपडेट, शोएब के साथ डेट, फैमिली फंक्शन सहित तमाम जानकारी शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में मीडिया से बातचीत में दीपिका ने कन्फर्म किया कि वह एक्टिंग में वापसी नहीं करेंगी.
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज को एंजॉय कर रही हूं और अपने पहले बच्चे का वेलकम कर रही हूं. एक्साइटमेंट दूसरे लेवल पर है. मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और लगातार 10-15 साल तक काम करती रही. जैसे ही मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी शुरू हुई तो मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और एक्टिंग छोड़ना चाहती हूं. मैं एक हाउस वाइफ और मां के रूप में लाइफ जीना चाहती हूं.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से शोबिज की दुनिया में कदम रखा था. दीपिका को ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’ और ‘बिग बॉस 12’ जैसे रियलिटी शो में भी देखा गया था. वे सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो की विनर रही थीं.