इलाज के अभाव में गंवाई जान तो वहीं किसी ने बदला धर्म! 'ससुराल सिमर का' स्टारकास्ट की अनकही कहानियां
दीपिका कक्कड़ स्टारर सीरियल 'ससुराल सिमर का' ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. शो के हर एक किरदार ने ऑडियंस के मन में अपनी खास जगह बनाई थी. अब इस सीरियल को कई साल बाद चुके हैं. जानिए अब क्या करती है इस सीरियल की स्टार कास्ट.
शो की लीड दीपिका कक्कड़ ने इसी सीरियल से घर-घर अपनी पहचान बनाई थी. इस शो के दौरान वो शोएब इब्राहिम से मिलीं और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया और टीवी पर्दे से दूर रहने लगीं.
अनिरुद्ध सिंह ने इस शो में डॉक्टर अनुराग अरोड़ा का किरदार निभाया था. अभिनेता ने अपनी बीवी के कहने पर ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ दी और अब गारमेंट फैक्ट्री में सीनियर डिजाइनर बन गए हैं. बीवी के साथ वक्त बिताने के लिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
शिवांगी शर्मा को इस सीरियल में भक्ति जायसवाल के किरदार में देखा गया था. अब पूर्व अदाकारा ने एक्टिंग छोड़ फुल टाइम ब्लॉगिंग शुरू कर दी है.
विकास सेठी लंबे समय से आर्थिक तंगी का शिकार था. 2024 में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई. दिवगंत एक्टर की पत्नी ने बताया पैसों की तंगी के कारण उनका ठीक से इलाज नहीं हो पाया.
आशीष रॉय को भी ससुराल सिमर का में अहम किरदार में देखा गया था. एक समय ऐसा आया जब एक्टर को सोशल मीडिया पर अपने किडनी के इलाज के लिए लोगों से पैसे मांगने पड़े. हालांकि सही इलाज नहीं हो पाने के वजह से इनका निधन हो गया.
वैशाली ठक्कर ने 2022 में इंदौर स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से तंग आ कर ऐसा कदम उठाया.