Saraswati Puja 2024: टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने निभाया मां सरस्वती का रोल, इन्हें तो फैंस असल में मानने लगे थे देवी
'देवों के देव महादेव' में सलीना प्रकाश ने मां सरस्वती का रोल प्ले किया था. इसमें उनके काम को सराहा गया था और ये शो काफी लोकप्रिय भी हुआ था.
'नम: लक्ष्मी नारायण' में मां सरस्वती का रोल झलक देसाई ने प्ले किया था. उनके काम को भी काफी पसंद किया गया था. वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस भी हैं.
'मां शक्ति' में इंद्राणी हल्दर ने मां दुर्गा का रोल प्ले किया था. उनके सभी स्वरूपों को अलग-अलग खुद ही प्ले किया था, उन्हें काफी पसंद भी किया जाता था.
'ओम नम: शिवाय' में मां सरस्वती का रोल मोना पारेख ने प्ले किया था. मोना टीवी के कई सीरियल में छोटे-मोटे किरदारों में नजर आई लेकिन काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं.
'महाकाली अंत ही आरंभ है' में मां सरस्वती का रोल एक्ट्रेस फलक नाज ने प्ले किया था. इनकी खूबसूरती के सभी कायल हो गए थे और उनके काम को पसंद भी किया गया.
'जग जननी मां वैष्णों देवी' में मनीषा रावत ने माता सरस्वती का रोल प्ले किया था. इनके काम को खूब पसंद भी किया गया था. हालांकि इनका रोल इसमें कम था लेकिन फिर भी इनके काम को सराहा गया था.
'राधाकृष्णन' में मां सरस्वती का रोल निशा नागपाल ने प्ले किया था. उनका रोल इस सीरियल में काफी छोटा था लेकिन लोगों ने उन्हें सच की देवी मान लिया था.