Khichdi से लेकर Sarabhai Vs Sarabhai तक, 90 के दशक के ये थे बेस्ट टीवी शोज, आज भी नहीं भूले लोग
अपने स्कूल के दिनों को याद करें जब पूरा परिवार टीवी के सामने बैठकर देख भाई देख और साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे क्लासिक शो देखता था और कैसे हर रात लिविंग रूम में हंसी गूंजती थी? ये क्लासिक शो सनकी परिवार के सदस्यों से भरा हुआ था. साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली और राजेश कुमार नजर आए थे.
खिचड़ी शो एक गुजराती परिवार पारेख के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक पुरानी हवेली में रहता है. परिवार के सभी सदस्य दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. खिचड़ी में अनंग देसाई, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, जमनादास मजेठिया, ऋचा भद्रा और यश मित्तल हैं.
जब आप किसी पुराने जमाने की कॉमेडी शो को याद करते हैं तो टीवी शो शरारत याद आता है. ये पॉपुलर शो एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां महिलाएं - दादी, मां और बेटी - जन्मजात परियां हैं. शो में वे अपनी जादुई शक्तियों को छुपाकर रखने की कोशिश करती हैं. शरारत में श्रुति सेठ, फरीदा जलाल, पूनम नरूला, महेश ठाकुर, करणवीर बोहरा, अदिति शिरवाइकर, हर्ष वशिष्ठ, शोमा आनंद, सिंपल कौल, अदनान जेपी और धैर्य ओझा नजर आए थे.
डिज़्नी+हॉटस्टार पर 'बा बहू और बेबी' भी आप देख सकते हैं. इस परिवार के सदस्य हमेशा एकजुट होकर खड़े रहते हैं. परिवार की कुलमाता बा और उसके प्यारे बच्चों, गट्टू और बेबी के बीच का प्यारा बंधन काफी यादगार है. बा बहू और बेबी में सरिता जोशी, अरविंद वैद्य, बेनाफ दादाचंदजी, देवेन भोजानी, राजीव मेहता, लुबना सलीम, परेश गनात्रा और वैशाली ठक्कर हैं.
देख भाई देख में शेखर सुमन, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, एन के शिवपुरी, विशाल सिंह और नताशा सिंह हैं. ये शो कई मायनों में क्लासिक था जिसे देखकर आपका मन आज भी खुश हो जाएगा.
एक शो जो अपने समय से बहुत आगे था, वह है फैमिली नंबर 1. कॉमेडी शो एक ही समुद्र तट के घर में रहने वाले दो परिवारों के इर्द-गिर्द घूमता है. एक तलाकशुदा और तीन बच्चों का सिंगल पिता है, जबकि दूसरा तलाकशुदा और तीन बच्चों की सिंगल मां है.फैमिली नंबर 1 में कंवलजीत सिंह, तन्वी आजमी, कबीर सदानंद, अपर्णा तिलक, विशाल सोलंकी, उमेश फेरवानी, अजय नागरथ और नियति राजवाड़े हैं.
विद्या बालन ने फिल्मों की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करने से पहले हम पांच में अपने अभिनय से हम सभी का मनोरंजन किया था. ये शो एक पिता और उसकी पांच परेशान बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हमेशा कुछ न कुछ शरारतें करती रहती हैं. पिता बनने की राह पर चलते समय उसे अपनी दूसरी पत्नी के साथ-साथ अपनी पहली पत्नी से भी मदद मिलती है. हम पांच में अशोक सराफ, विद्या बालन, राखी टंडन, भैरवी रायचूरा और वंदना पाठक हैं. पांच बहनों की क्रेजी कहानी इतनी बेहतरीन थी कि पूरा परिवार आराम से इसे बैठकर एन्जॉय कर सकता था.