टीवी के लक्ष्मण की नई नवेली बहू सारा खान की पहली दिवाली, सिंदूर किया फ्लॉन्ट, पति संग जलाया दीपक
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 Oct 2025 11:23 AM (IST)
1
सारा ने दिवाली के जश्न के लिए ब्लू कलर की साड़ी पहनी. इस साड़ी के साथ उन्होंने सिंदूर भी फ्लॉन्ट किया.
2
उन्होंने हाथ में दीया लिए पोज दिए. इस दौरान उनके पति कृष पाठक भी साथ थे.
3
सारा और कृष की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि कृष और सारा ने हाल ही में शादी की है.
4
दोनों ने 8 अक्टूबर को शादी की फोटोज शेयर की. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी.
5
सारा खान टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. वहीं कृष पाठक टीवी के फेमस शो रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं.
6
सारा और कृष की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
7
बता दें कि सारा खान को शो बिदाई से नेम- फेम मिला था. इस शो उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी.