शोएब इब्राहिम संग शादी के बाद बदल गई हैं दीपिका कक्कड़? दोस्त फलक नाज ने तोड़ी चुप्पी
दीपिका कक्कड़ को सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से हर घर में पहचान मिली. ये शो उनके करियर के लिए बहुत खास रहा.
इसी शो के दौरान दीपिका की दोस्ती शोएब इब्राहिम से हुई, जो बाद में उनके पति बने.
शो के समय दीपिका की अच्छी दोस्ती फलक नाज से भी हो गई थी. दोनों बहुत करीबी दोस्त बन गई थीं.
जब दीपिका और शोएब की शादी हुई, तो फलक भी उसमें शामिल हुईं और ढेर सारी खुशी मनाईं.
फलक के हिसाब से, शादी के बाद दीपिका उनसे धीरे-धीरे दूर हो गईं और फिर बात करना भी बंद कर दिया.
एक इंटरव्यू में फलक ने कहा कि 'लोग आते हैं और चले जाते हैं, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते’. इससे साफ है कि उन्होंने अब इस रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है.
जब दीपिका बीमार थीं और अस्पताल में थीं, तब फलक ने उन्हें और शोएब दोनों को मैसेज किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि शायद दोनों उस समय बिज़ी रहे होंगे.
फलक ने साफ कहा, 'अब वो ठीक हैं, यही मेरे लिए काफी है. मैं अब और कुछ नहीं कहना चाहती.' इससे लगता है कि उनके मन में कोई गुस्सा नहीं, बस दोस्ती की कमी जरूर है.