'जरा भी शरम-हया नहीं, नाम की मुस्लिम', इस Tv एक्ट्रेस को लोग क्यों सुना रहे खरी खोटी
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल हैं, जिन्होंने कुछ वक्त पहले लिवर सिरोसिस जैसी बीमारी से जूझने के बारे में बताया था.
सना इन दिनों श्रीलंका में हैं और उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मोनोकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस समंदर किनार इठलाते तो कभी रेत पर लेट पोज देती दिखाई दे रही हैं.
सना की तस्वीरों पर अब लोग तरह-तरह के कॉमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की दकियानूसी बातें कर रहे हैं,
सना की तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए एक ने लिखा,'बधाई हो, एक फॉलोवर आपका कम हो रहा है. बाय बाय. एक ने लिखा,'मैं तुम्हें आज ही अनफॉलो कर रहा हूं.
एक ने कहा, 'मुझे तुमसे तो ये उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. शरम हया नहीं है बिल्कुल भी. आपका बड़ा फैन था, लेकिन अनफॉलो कर रहा हूं. आपका फैन हूं मैं इसका मतलब ये नहीं कि ऐसे देखकर भी आपको पसंद करूं.
सना की फोटो पर एक ने लिखा,'नाम की मुस्लिम. दूसरे ने लिखा,'सच बोलूं दीदी इन कपड़ों में आप बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रहीं.' दूसरे ने लिखा,'कहां से मुसलमान है ये.एक ने लिखा,'नालायक बेटी.'
एक यूजर ने लिखा,'शर्म कर लो थोड़ी सी,जरूरी है क्या दिखाना? काम नहीं चलता क्या इसके बिना.