शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाईं टीवी की ये बहूएं, एक ने तो कई बार झेला IVF का दर्द
इस लिस्ट में पहला नाम ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का है. दिव्यांका ने विवेक दाहिया से शादी की है. इस जोड़ी की शादी को सात साल हो चुके हैं.
फैंस इस कपल के पेरेंट्स बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन दिव्यांका ने अभी तक गुड न्यूज नहीं सुनाई है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम संभावना सेठ का है. संभावना सेठ भोजपुरी और टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. फिलहाल वे अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.
संभावना ने साल 2016 में अपने से सात साल छोटे अविनाश संग शादी की थी. संभावना मां बनने के लिए तरस रही हैं. अपनी सूनी गोद भरने के लिए संभावना ने तीन से चार बार आईवीएफ ट्रीटमेंट भी कराया लेकिन उन्हें मां बनने की खुशी नसीब नहीं हो पाई.
सरगुन मेहता पंजाबी इंडस्ट्री की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. सरगुन ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. 33 साल की सरगुन ने टीवी एक्टर और होस्ट रवि दूबें संग साल 2013 में शादी की थी.
सरगुन और रवि की शादी को 10 साल हो चुके हैं लेकिन ये जोड़ी भी पेरेंट्स नहीं बन पाई है. इस जोड़ी का फिलहाल फैमिली प्लानिंक का कोई इरादा नहीं है.
टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कविता 43 साल की हैं और उनकी गोद आज भी सूनी है.
कविता की शादी रोनित बिश्वास से साल 2017 में हुई थी. फिलहाल कविता का मां बनने का अभी कोई इरादा भी नहीं है.
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है. ये जोड़ी हाल ही में बिग बॉस 17 में नजर आई थी.
अंकिता और विक्की की शादी को दो साल हो चुके हैं लेकिन ये भी पेरेंट्स नहीं बन पाए हैं. हालांकि बिग बॉस 17 के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि वे अपनी फैमिली बढ़ाने की सोच रहे हैं.