कपिल शर्मा या रूपाली गांगुली नहीं.....ये है टीवी का सबसे महंगा स्टार, हफ्ते भर की फीस है इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे होश
ये स्टार कोई और नहीं बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान हैं. सलमान खान टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट करते हैं
सलमान खान सालों से रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं और वे इसके हर एपिसोड की मोटी फीस वसूलते हैं.
सलमान खान बिग बॉस से हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं..
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने बिग बॉस 17 में वीकेंड का वार को होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 6 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
इसका मतलब है कि सलमान ने हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये और पूरे सीज़न के लिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस वसूली
रिपोर्टों में पहले दावा किया गया था कि सलमान बिग बॉस से प्रति सीज़न 1000 करोड़ रुपये कमा रहे थे, लेकिन स्टार ने 2022 में उन आंकड़ों पर मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें खारिज कर दिया था.
बता दें कि साल 2010 में सीजन 4 से सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट कर रहे हैं. उस समय एक्टर फीस के तौर पर हर एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते थे.
इसके बाद हर सीजन के साथ सलमान खान की फीस में भी इजाफा हुआ है.आज वे टीवी के सबसे महंगे होस्ट बन चुके हैं.