Bigg Boss 19 में नजर आ सकती हैं Salman Khan की ये हिरोइन, अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था नाम, अब बनीं साध्वी
‘बिग बॉस 19’ को लेकर सोशल मीडिया पर भारी बज बना हुआ है. फैन पेज, इंस्टाग्राम अपडेट्स और लीक्स के जरिए दर्शक हर अपडेट पर नजर रख रहे हैं, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है.
इसी बीच 90 के दशक की ग्लैमरस और फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को लेकर चर्चा है कि वे ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन सकती हैं. मेकर्स ने रिपोर्टेडली उन्हें शो में आने के लिए अप्रोच किया है. उनकी एंट्री से शो में ज़बरदस्त ट्विस्ट और कंट्रोवर्सी देखने को मिल सकती है.
ममता का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और ड्रग्स केस जैसे कई कंट्रोवर्सी से जुड़ा रहा है. साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने से लेकर महाकुंभ में साध्वी बनने तक की जर्नी भी काफी हॉट टॉपिक में रही हैं.
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद ममता कुलकर्णी ने साध्वी जीवन अपना लिया है. ऐसे में उनका इस ग्लैमरस और विवादित रियलिटी शो में आना ऑडियन्स के लिए हैरानी का रिजन बन सकता है.
शो को एक बार फिर सलमान खान ही होस्ट करेंगे, जो अपने बेबाक अंदाज और कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाने के स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
शो में ममता के अलावा कंटेस्टेंट लिस्ट में मुनमुन दत्ता, राम कपूर और गौतमी कपूर (रियल लाइफ कपल), मून बनर्जी, शशांक व्यास, डेजी शाह, खुशी दुबे और शरद मल्होत्रा जैसे नाम हैं.
खबरों के अनुसार बिग बॉस जुलाई के महीने में टेलीकास्ट होने वाला है, यानी फैन्स को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा. इस बार शो पहले की कम्पेयर में और ज़्यादा हाई-वोल्टेज ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने की उम्मीद है.