Salman Khan की वजह से इस शख्स का करियर हो गया था तबाह! अब ऐसे जिंदगी जी रहा बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट
सलमान खान अपने रिएलिटी शो बिग बॉस से खूब पैसे कमाते हैं. वहीं इस शो से अब तक कई लोगों की लाइफ बन चुकी है. हालांकि कुछ लोगों का करियर भी तबाह हुआ है. उनमें से एक नाम है जुबैर खान का भी है.
जुबैर खान सलमान खान के शो में सोचकर आए थे कि उन्हें करियर में इस शो की वजह से हेल्प मिलेगी, लोग जानेंगे, काम मिलेगा. लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ. जुबैर खान का कहना है कि इस शो में आने के बाद से उनकी जिंदगी नर्क बन गई. उन्होंने सलमान पर ब्लेम लगाया कि उनकी वजह से मेरा करियर खराब हो गया.
जुबैर ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मैंने जिंदगी का सबसे घटिया डिसीजन लिया था बिग बॉस में जाने का. सलमान भाई का जो स्टेटमेंट था, जो एंगर था कसम खुदा की तुझे कुत्ता नहीं बनाया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं. अब मुझे काम नहीं मिल रहा.'
उन्होंने बताया- 'एक झूठे केस में फंसाकर मुझे 3 महीने जेल में रखा गया, इस सदमें की वजह से मेरी अम्मी चल बसीं.'
जुबैर ने बताया कि उन्होंने इतना नुकसान झेलने के बाद खुद को खत्म करने की भी कोशिश की थी.
जुबैर ने बताया- 'पंखे पर कपड़ा लटका कर मैंने खुद को दो-तीन बार खत्म करने की भी कोशिश की पर मैं मार नहीं पाया अपने आपको, क्योंकि मैं हराम मौत मरना नहीं चाहता था.'
सलमान खान को शो में जुबैर की गालियों से दिक्कत थी. ऐसे में जुबैर ने सवाल उठाया था कि सलमान 7-8 सालों से इस शो को कर रहे हैं क्या उन्हें नहीं पता कि इस शो में गालियां दी जाती हैं. उन्होंने कहा था- 'बिग बॉस और सलमान खान ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा.'