जब टीवी की इस संस्कारी बहू ने राम कपूर के साथ किया था लिपलॉक, जानिए क्यों एकता कपूर को मांगनी पड़ी थी माफी
हम बात कर रहे हैं राम कपूर और उम्दा एक्ट्रेस साक्षी तंवर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की. जो टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पाने वाले शो में से एक था.
इस शो से राम और साक्षी को तो घर-घर में पहचान मिली ही थी. साथ ही शो ने टीआरपी में भी सभी को पीछे छोड़ दिया था.
शो में राम और साक्षी की रोमांटिक केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए थे. जिसे देख हर कोई इस ऑनस्क्रीन कपल का दीवाना हो गया था.
लेकिन इस शो के एक सीन में कुछ ऐसा हुआ था. जिसने टीवी की दुनिया में भूचाल ला दिया था. दरअसल शो में राम कपूर और साक्षी के बीच 17 मिनट लंबा एक इंटीमेट सीन दिखाया गया था. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था.
इस सीन में ना सिर्फ दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आए थे. बल्कि राम और साक्षी ने लिपलॉक भी किया था. जिसकी वजह से ये सीन काफी विवादों में रहा था.
वहीं शो को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर को अश्लीलता परोसने के लिए सभी से माफी मांगनी पड़ी थी.