Sadia Khateeb Pics: अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बहन ने कराया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें शेयर कर लिखा- हम बहुत छोटा सोचते हैं...
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘शिकारा’ से डेब्यू करने वाली सादिया खातीब (Sadia Khateeb) चंद सालों में पॉपुलर हो गई हैं. उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
सादिया खातीब ने साल 2020 में इंडस्ट्री में कदम रखा था और अक्षय कुमार की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में उनकी एक्टिंग और खूबसूरती को खूब सराहा गया.
सादिया खातीब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरों से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं.
हाल ही में, सादिया खातीब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एलिगेंट लग रही हैं.
तस्वीरों में सादिया खातीब ऑल येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने लॉन्ग कोट के साथ मैचिंग पैंट पहना है और हील्स भी येलो कलर के पहने हैं.
सादिया खातीब ने ग्लैम मेकअप और कर्ली हेयर से अपने लुक में चार-चांद लगाए हैं. वह इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सादिया खातीब ने एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘सोच’ पर बात की है.
सादिया खातीब ने लिखा, “हम बहुत छोटा सोचते हैं, जैसे कुएं के तल पर मेंढक. वह सोचता है कि आकाश उतना ही बड़ा है जितना कि कुएं का शिखर. अगर वह सामने आते तो उनका नजरिया बिल्कुल अलग होता.”