'साथ निभाना साथिया' की राशि का बड़ा खुलासा, बताया- आखिर क्यों नहीं कर पाई छोटे पर्दे पर वापसी
रुचा हसब्निस को लेकर 11 साल बाद खबरें आईं कि वो टीवी पर वापसी करने वाली हैं. हालांकि, फिर उन्होंने बताया कि वो पोस्ट ऐसे ही शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया मैंने यूं ही एक पोस्ट शेयर किया था कि अच्छी खबर आने वाली हैं. ऐसे में लोगों ने मान लिया कि मैं कमबैक कर रही हूं.
रुचा हसब्निस ने कहा कि लोगों ने तो प्रोड्यूसर, एक्टर्स और चैनल का भी नाम पता लगा लिया था. हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं थी.
हालांकि, रुचा हसब्निस का कहना है कि अब वो स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं. कैमरे के सामने एक्टिंग करना उन्हें बहुत ही ज्यादा याद आता है.
रुचा हसब्निस ने कहा कि उन्हें हमेशा इससे खुशी मिली है. आप एक्टिंग से ब्रेक नहीं ले सकते. लेकिन, कैमरे के सामने ना होने के बाद भी वास्तविक अनुभव से इसे निखारते हैं.
रुचा हसब्निस ने अपनी जिंदगी में हर डिसीजन काफी सोच समझ कर लिया है. सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी एक्ट्रेस ने इससे दूरी बना ली. करियर के शिखर पर रहते हिए इन्होंने शादी कर ली और मां बन गईं.
रुचा हसब्निस ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के 4 साल बाद बेबी प्लानिंग करने से पहले उन्होंने अपने पति के संग जिंदगी को एंजॉय किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि ये उनकी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला था. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पहले ही टीवी पर वापसी कर ली होती.
रुचा हसब्निस ने बताया कि 2021 में उन्हें एक शो मिला था. लेकिन वो एक और बच्चा चाहती थीं और नहीं चाहती थीं कि गैप ज्यादा लंबा हो. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी बेटी छह साल की है और मेरा बेटा पिछले हफ्ते 3 साल का हो गया और अब मैं कमबैक के लिए तैयार हूं.