'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी की 10 तस्वीरें, रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं शिल्पा शिंदे, यूं ही नहीं हर अदा पर फैंस है फिदा
भाबीजी जी घर पर हैं में सबसे पहले शिल्पा शिंदे ने ही अंगूरी भाभी की भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग और किरदार को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था.
हालांकि, एक्ट्रेस ने कुछ वक्त बाद ही शो को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब सालों बाद जब वो वापसी कर रही हैं तो फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
शिल्पा शिंदे अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. बिना किसी फिल्टर के एक्ट्रेस दुनिया के सामने अपनी राय रखती हैं.
इस वजह से एक्ट्रेस कई बार कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं. अंगूरी भाभी का किरदार शिल्पा शिंदे के करियर का सबसे पॉपुलर किरदार रहा है.
इस कैरेक्टर की वजह से एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली. लेकिन हर किसी को तब झटका लगा था जब उन्होंने शो से मिल रहे फेम और प्यार के बीच भाबीजी घर पर हैं को छोड़ दिया था.
शिल्पा शिंदे झलक दिखला जा 10 को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं. इस शो में वो कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं.शो के जजेस पर उन्होंने अनफेयर होने का आरोप लगाया था.
शिल्पा ने जजेस करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही पर दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए बायस्ड होने के आरोप भी लगाए थे.
शिल्पा शिंदे अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. दऱअसल, एक्ट्रेस की रोमित राज संग सगाई हो गई थी और शादी होने वाली थी. लेकिन, शादी से पहले एक्ट्रेस ने रिश्ता तोड़ दिया.
शिल्पा ने रिश्ता टूटने के बाद कहा था कि दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी इश्यू थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि रोमित के घर वाले उनसे ज्यादा डिमांड करते थे, जिस वजह से उन्होंने रिश्ता तोड़ा.
एक वक्त था जब शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला को भी डेट किया था.हालांकि,इन दोनों का ब्रेकअप बहुत ही ज्यादा बुरा था.