'सात फेरे' की सलोनी की 10 तस्वीरें, 20 सालों में इतना बदल चुका है लुक, पहचानना होगा मुश्किल
सात फेरे-सलोनी का सफर एक वक्त पर छोटे पर्दे के सबसे कल्ट शोज में शामिल था. लगभग 4 साल तक इस शो ने दर्शकों को एंटरटेन किया. सलोनी और नाहर की जोड़ी घर-घर में काफी मशहूर हुई थी.
सात फेरे में सिंपल सी दिखने वाली राजश्री ठाकुर का लुक काफी बदल चुका है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें तो एकदम होश उड़ा देने वाली है.
राजश्री ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो से की थी, मगर उन्हें पहचान सात फेरे से मिली.अपने करियर में एक्ट्रेस ने चुनिंदा काम किया है.
राजश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने डार्क कांप्लेक्शन के कारण कभी हीनता नहीं सहनी पड़ी.
एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज का दोगलापन उन्हें जरूर खटकता है. बता दें एक्ट्रेस फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
राजश्री ने अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा एक समय मैं ऑल इंडिया रेडियो पर न्यूज रीडर हुआ करती थी.
उसके बाद उन्हें इंडो-फ्रेंच फिल्म में काम करने का मौका मिला. लोग अक्सर पूछते हैं कि डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से हीनता सहनी पड़ी होगी या रिजेक्ट हुई होंगी.
राजश्री ने कहा कि मेरा काला रंग मेरे लिए कभी बाधा नहीं बना.ग्लैमर वर्ल्ड में ही नहीं बल्कि समाज में भी अब सांवले रंग को एक्सेप्टेंस मिल रही है.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मुंबई महाराष्ट्र में पली-बढ़ी हूं, तो मुझे अपने परिवेश में अपने रंग को लेकर कभी किसी तरह से हीनता महसूस नहीं करवाई गई.
राजश्री ने कहा कि अगर एक्टिंग की बात करें तो उन्हें उनका अपना पहला सीरियल सांवले रंग की वजह से ही मिला था.