छोटी सी ड्रेस पहन ‘अनुपमा’ ने ननद और ‘बा’ के साथ की जमकर पार्टी, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें
‘अनुपमा’ सबसे ज्यादा पसंदीदा टीवी शोज में से एक है. भले ही शो में बहुत सारे ड्रामे, लड़ाई और नफरत देखने को मिलती है, लेकिन रियल लाइफ में वे एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
कुछ दिन पहले ‘अनुपमा’ में अनुपमा के बड़े बेटे तोषू का किरदार निभाने वाले आशीष मल्होत्रा ने शो की स्टार कास्ट के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें अब रुपाली गांगुली ने शेयर की हैं.
रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आशीष के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी सास और ननद के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
रुपाली गांगुली ऑन-स्क्रीन सास बा का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच और ननद मुक्कू बन चुकीं अनेरी वजानी के साथ पोज दिया.
फोटोज में अनेरी वजानी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड हर्ष राजपूत, समर बने सागर पारेख, अनिरुध का रोल प्ले करने वाले रुशद राणा भी दिखाई दे रहे हैं.
पार्टी के लिए रुपाली गांगुली ने ब्लैक कलर की मिडी पहनी थी और गॉगल्स से लुक को पूरा किया था. बाकी सब कैजुअल लुक में दिखाई दिए.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, “ये प्रीसियस लोग.” हैशटैक में रुपाली ने लिखा- तोषू का बर्थडे.