कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं ये टीवी एक्ट्रेस, नेटवर्थ सुन चकरा जाएगा दिमाग
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली इस वक्त सबसे चर्चित टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं. रुपाली टीवी की सबसे महंगी स्टार्स में से भी एक हैं. एक्ट्रेस के नेटवर्थ की बात करें तो वो 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. दिव्यांका ने 'ये है मोहब्बते' में अपने किरदार से सभी का दिल जीता. एक्ट्रेस अब टीवी की हाइएस्ट पेड़ अदाकारा बन गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांका की नेटवर्थ 48 करोड़ रुपये हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान भी काफी पॉपुलर हैं. वो ना सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 52 करोड़ रुपये है.
जेनिफर विंगेट लंबे समय से टीवी पर राज कर रही हैं. एक्ट्रेस कई सीरियल्स और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. जेनिफर एक फाइन एक्ट्रेस हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस 49 करोड़ की मालकिन हैं.
हाल ही में दुल्हन बनी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने इश्कबाज सीरियल से अपनी तगड़ी फैन फोलोइंग बनाई है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवांगी जोशी भी अक्षरा के किरदार में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस कम उम्र में काफी पॉपुलर हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये हैं.
मौनी रॉय ने टीवी पर 'नागिन' बन सबको अपना दीवाना बना लिया. एक्ट्रेस सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी 40 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.