रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला के प्राइवेट पार्ट को लेकर कह दी ऐसी बात, हो रही हैं जमकर ट्रोल
पति पत्नी और पंगा शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला खूब धूम मचा रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उन्हें खरी-खोटी सुननी पड़ रही है.
दरअसल, रुबीना ने अपने पति के बॉडी के एक पार्ट को लेकर जमकर तारीफ की है. इसकी वजह से लोग उनके संस्कार तक को ढूंढ रहे हैं.
रुबीना से पति पत्नी और पंगा शो के एक टास्क के दौरान पूछा गया कि उन्हें अपने पति के बॉडी पार्ट्स में सबसे ज्यादा क्या पसंद है.
रुबीना ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपने पति का बम (हिप) बेहद पसंद है. उन्होंने पीच की इमोजी बनाकर इसके बारे में बताया.
रुबीना ने उस दौरान कहा कि मुझे इनका बॉटम हिस्सा और हिप बहुत पसंद है. ये फिट शर्ट के संग कार्गो पहनते थे जिसमें इनका लुक काफी अच्छा लगता था.मुझे बहुत अट्रैक्टिव लगता है.
रुबीना की ये बातें सुन अभिनव काफी हैरान हो जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को इस तरह से रुबीना का पति के प्राइवेट पार्ट को लेकर बात करना पसंद नहीं आ रहा है.
यूजर्स कह रहे हैं कि अगर यही बात रुबीना के बारे में अभिनव कहते तो अब कहां चला गया संस्कार.