Rubina Dilaik React Body Shaming: बॉडी शेमिंग करने वाले की Rubina Dilaik ने लगाई क्लास, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Rubina Dilaik Slam Trollers: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) हाल ही में कोरोना से उबरी हैं और अपने काम पर लौटी है. कोरोना से ठीक होने के दौरान रुबीना ने थोड़ा वेट गेन किया हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. लेकिन अब रुबीना ने उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों का करारा जवाब दिया है.
रुबीना अपनी बात को स्ट्रॉन्ग तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ रहा था.
रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया. इन फोटोज में वो पीले रंग के स्वेटर में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बाल खोले हुए हैं और वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
रुबीना ने ट्रोलर्स का नसीहत देते हुए लिखा, 'मैं देख रही हूं कि मेरे बढ़े हुए वजन को लेकर आप बहुत परेशान दिख रहे हैं और मुझे नफरत भरे मैसेज भेज रहे हैं.
रूबीना ने आगे लिखा, आप लोग धमकी दे रहे हैं कि मैं मोटी हो गई हूं, अच्छे कपड़े नहीं पहन रही हूं तो आप मेरे फैन नहीं रहेंगे तो मैं इन बातों से बहुत निराश हूं. आपके लिए मेरे टैलेंट से ज्यादा मेरी फिजीक ज्यादा जरूरी हैं. मैं अपने फैंस का बहुत सम्मान करती हूं. इसलिए खुद को मेरा फैन कहना बंद कर दीजिए.
रुबीना दिलैक हाल ही में कोरोना से उबरी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी कि इस दौरान उनका वजन 7 किलो बढ़ गया है.