जयमाल से लेकर सिंदूरदान और विदाई तक, रूपल त्यागी ने दिखाई अपनी शादी की हर एक रस्म, देखें एक्ट्रेस की वेडिंग एल्बम
बिग बॉस 9 फेम रूपल त्यागी ने अपने बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज संग 5 दिसंबर को सात फेरे लिए. शादी के चार दिन बात एक्ट्रेस ने अब वेडिंग एल्बम शेयर की है.
फैंस से लेकर सेलेब्स तक रूपल त्यागी को बधाई देने में लगे हुए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था.
रूपल ने अपनी शादी में बहुत ही खास और करीबी लोगों को इन्वाइट किया था.8 दिसंबर को एक्ट्रेस ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी.
एक्ट्रेस की रिसेप्शन पार्टी में इंडस्ट्री के उनके तमाम दोस्त शामिल हुए थे.अपनी शादी के लिए रूपल ने लाल कलर का लहंगा पहना था.
शादी में एक्ट्रेस ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी के बजाए, मां के गहने पहने थे. सोने के गहनों में लदी एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं.
रूपल ने अपनी शादी के लहंगे की बेल्ट पर अपना और अपने पति का आधा-आधा नाम लिखवाया था-#ROONOOM
शादी के दौरान दूल्हे राजा नोमिश भारद्वाज भी खूब डांस करते हुए नजर आए और बेहद खुश दिखाई दिए.
तस्वीरों में एक्ट्रेस ने कन्यादान से लेकर शादी की एक-एक रस्म की झलक दिखलाई, जो काफी खूबसूरत लगी.
रूपल त्यागी के घरवालों ने बारातियों का काफी शानदार तरीके से स्वागत किया. एक्ट्रेस की मां ने अपने जमाई पर जमकर प्यार लूटाया.
इन तस्वीरों में रूपल त्यागी की विदाई की भी झलक देखने को मिली, जिसमें वो रस्में निभाती हुई नजर आईं.