Tv Richest Stars: ये हैं टीवी के सबसे अमीर स्टार्स, नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को देते हैं टक्कर
टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आए रहे गौरव खन्ना काफी अमीर टीवी एक्टर हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक गौरव 900 मिलिनय डॉलर के मालिक हैं.
कपिल शर्मा कॉमेडी के किंग हैं. टीवी पर उनके शो कपिल शर्मा के शो को पसंद किया जाता है. कपिल की नेटवर्थ 330 करोड़ रुपये है.
'देवों के देव महादेव' में में शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना काफी पॉपुलर हैं. एक्टर की नेटवर्थ करीब 200 करोड़ रुपये है. टीवी के बाद अब मोहित वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं.
रोनित रॉय टीवी के काफी पुराने और पॉपुलर एक्टर हैं. टीवी के साथ ही वो फिल्मों और सीरीज में भी नजर आए हैं. एक्टर की कुल संपत्ति 99 करोड़ रुपेय हैं.
टीवी एक्टर रवि दूबे भी लंबे समय से एक्टिंग में एक्टिव हैं. एक्टर की नेटवर्थ 52 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
'कुंण्ली भाग्य' फेम एक्टर धीरज धूपर भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं. एक्टर की कुल नेटवर्थ कुल 30 करोड़ रुपये है.
सुनील ग्रोवर कॉमेडी की दुनिया के जाने माने सितारे हैं. एक्टर की नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर दीलीप जोशी की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है. टीवी के अलावा एक्टर फिल्मों में भी नजर आ चुुके हैं.