'ये रिश्ता...' से रातोंरात लीड एक्टर को किया बाहर, कौन हैं शहजादा को रिप्लेस करने वाले रोहित पुरोहित? ईशा मालविया संग है कनेक्शन
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा के अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से उन्हें सीरियल से बाहर कर दिया गया है.
साल 2023 में शहजादा धामी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नई कास्ट का हिस्सा बने थे. उन्हें इस शो में आए हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और उनका रिप्लेसमेंट भी कर दिया गया.
बता दें कि शहजादा धामी को टीवी के फेमस एक्टर रोहित पुरोहित से रिप्लेस कर दिया गया है. अब शो में नए अरमान के रुप में रोहित नजर आने वाले हैं.
हाल ही में रोहित पुरोहित ने एक्ट्रेस गर्विता साधवानी के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. इस तस्वीर को देखने के बाद से फैंस हैरान रह गए.
इस पोस्ट को देखने के बाद से ही फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या ये 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले सीन की तस्वीर हो सकती है? हालांकि कुछ फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
बता दें कि रोहित पुरोहित टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. अभी तक वह कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. इससे पहले वह बिग बॉस फेम ईशा मालविया और समर्थ के साथ 'उड़ारियां' में भी थे. ईशा के साथ रोहित भाई का बॉन्ड शेयर करते हैं.
रोहित पुरोहित की नई पोस्ट पर ईशा मालिवया ने भी कमेंट कर लिखा- 'आपके लिए खुश हूं रोहित भाई, इसी तरह आगे बढ़ते रहिए'. इसी के साथ समर्थ ने भी रोहित को बधाई दी है.