रॉकी जायसवाल की नेटवर्थ कितनी है? पत्नी हिना खान से दौलत में काफी पीछे, जानिए काम क्या करते हैं
हिना और रॉकी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अचानक से शादी करके हिना और रॉकी ने सभी को चौंका दिया. कई सालों तक डेट करने के बाद ये कपल शादी के बंधन में बंधा है.
हिना और रॉकी की मुलाकात टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. जहां से इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. आइए आपको रॉकी के बारे में उनके बिजनेस से लेकर नेटवर्थ तक के बारे में बताते हैं.
रॉकी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो बतौर सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर जाने जाते हैं. उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है.
रॉकी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है, जिससे हिना खान ने अपना डेब्यू किया था. प्रोड्यूसर के अलावा रॉकी कई शोज में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने ससुराल सिमर का और मितवा फूल कमल का में भी काम किया है.
हिना खान और रॉकी ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. जिसका नाम हीरोज फार बैटर फिल्म्स है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रॉकी की नेटवर्थ 6-7 करोड़ है. वो साल का 60-70 लाख कमाते हैं. इनकम के मामले में रॉकी और हिना में बहुत डिफरेंस हैं.
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रॉकी ने कहा कि वो हिना की वेल्थ से इनसिक्योर नहीं होते हैं. वो दोनों पैसे के लिए साथ नहीं हैं.