व्हाइट चिकनकारी लहंगे में Rhea Chakraborty ने शर्माते हुए दिए पोज, देखें एक्ट्रेस की एथनिक लुक तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने एथनिक लुक में लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट चिकनकारी लहंगा-चोली पहने रिया काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक में उनकी दिलकश अदाएं भी कमाल हैं. रिया ने कैमरे के सामने शर्माते पोज दिए हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें देख फैंस उनकी इस अदा पर प्यार बरसा रहे हैं.
एथनिक लुक में रिया ने फैशन गोल सेट किए हैं उनके लहंगा और साड़ी लुक का जवाब नहीं. सफेद कढ़ाई वाले लहंगे के सेट में ‘जलेबी’ की अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
रिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “लव एंड लाइट # रेन्यू”
आजकल रिया पर देसी लुक स्टाइल का खुमार चढ़ गया है. इस यलो प्रिटेंड लहंगे में रिया की खूबसूरती बेमिसाल लग रही है.
रिया पहले भी कई बार काफी सारी तस्वीरों में इंडियन आउटफिट्स पहने नजर आई हैं. ब्लू लहंगे में उन्होंने गजब के पोज दिए. इंस्टा पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे.
रिया को बालों में फूल लगाना बेहद पसंद हैं, अधिकतर फोटोज में वह बालों में छोटा पीला फूल लगाए दिखती हैं.
आजकल अपनी ज्यादातर तस्वीरों में वह सिंपल अवतार में ही दिखती हैं. खूबसूरत कढ़ाई वाले लहंगे, सूट या फिर साड़ी में रिया का भारतीय नारी अवतार फैंस को पसंद आता है.
रिया, चेहरे, जलेबी, सोनाली केबल जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हालांकि रिया दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानी जाती हैं.