रिएलिटी शो की रनरअप रह चुकी हैं Rhea Chakraborty, बॉलीवुड में एंट्री के बाद अब भी जारी है एक्ट्रेस का स्ट्रगल
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. उस वक्त उन्होंने एमटीवी के एक शो के रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था. शो का नाम था-टीवीएस स्कूटी टीन डीवा. इस शो से उन्हें छोटी उम्र में ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल हो गई थी. इसके बाद एमटीवी में ही उन्हें वीजे बनने का मौका भी मिल गया.
एक्ट्रेस ने इस दौरान एमटीवी के लिए कई सारे शोज होस्ट किए. रिया अपने करियर में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थीं. साल 2012 में उन्होंने टॉलीवुड में एंट्री मारी. फिल्म Tuneega Tuneega से उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा.
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म मेरे डैड की मारूती से डेब्यू किया.ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. बंगाली परिवार में जन्मीं रिया चक्रवर्ती का करियर अच्छा चल रहा था. हर साल वह कुछ न कुछ नया कर रही थीं.
साल 2014 में उन्होंने फिल्म सोनाली केबल में काम किया.साल 2017 में एक्ट्रेस को यशराज बैनर तले बनी फिल्म बैंकचोर में काम करने का मौका भी मिला. तो वहीं श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में एक्ट्रेस ने कैमियो रोल प्ले किया. उनकी फिल्म दोबारा भी आई.
साल 2018 में रिया ने महेश भट्ट की फिल्म जलेबी की.इस दौरान उनकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी. ऐसे में साल 2019 में अप्रैल के महीने में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. इसके बाद दोनों लिव इन में भी रहे. इस दौरान भी रिया ने सुशांत के साथ मिलकर अपनी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी खोली.
14 जून 2020 को सुशांत जब अपने घर पर मृत पाए गए, उसके बाद से रिया चक्रवर्ती पर गई गंभीर आरोप लगे, जिसके बाद से एक्ट्रेस पर्सनली और प्रोफेशनली काफी डल पड़ गईं. हालांकि अब रिया ने उस घटना के बाद से एक बार फिर रिया ने वापसी का फैसला लिया है. अब जल्द ही रिया रोडीज के सीजन 19 में नजर आने वाली हैं.