Reem Shaikh Struggle: रीम शेख ने घर में देखी हिंसा, मां का हुआ तलाक, बोलीं- दर्दनाक था बचपन, मेरी सौतेली बहन भी है
लेकिन रीम शेख के लिए ये सब बहुत आसान नहीं रहा है. रीम शेख का बचपन दर्दभरा रहा. उन्होंने नयनदीप रक्षित संग बातचीत में बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ है.
रीम ने कहा, 'हां, मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ है. मैं सभी कयासों पर विराम लगा रही हूं और आप इसके बारे में बातें करना बंद कर सकते हो. पेरेंट्स को अलग हुए 4 साल हो गए हैं.'
इसके अलावा रीम ने कहा, 'मेरी एक सौतेली बहन है और ये सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी मिस्ट्री है. बहुत लोग पूछते रहते हैं कि ये लड़की कौन है जो मेरे साथ दिख रही है. वो मेरी सौतेली बहन है और वो एयर होस्टेस है. वो मेरी बहन से ज्यादा है.'
ट्रोलिंग पर रीम ने कहा, 'लोग सिर्फ मुझे नहीं मेरी मां को भी ट्रोल करते हैं बिना किसी कारण से. लोग मेरी मां को कहते हैं आप रीम के कपड़े क्यों पहन रही हो, आपको शर्म नहीं आती है क्या? क्या हम कपड़े शेयर नहीं कर सकते?'
अपने बचपन के बारे में रीम ने कहा, 'मैं बहुत डरी हुई बच्ची थी. मैं खुद को 'तारे जमीन' का बच्चा बुलाती थी. कुछ सालों तक लोगों को मैं एरोगेंट लगती थी. लेकिन सच ये था कि मैं बात ही नहीं कर पाती थी. मैंने अपने घर में जो देखा उससे इसका बहुत लेना देना था.'
रीम ने कहा, 'मैंने हिंसा देखी. और कहते हैं कि अगर आपका घर लाउड और एंग्री है तो आपके पास सेफ स्पेस नहीं है. आप वैसे बच्चे बन जाते हैं जो हर चीज और हर किसी से डरते हैं. किसी से बात करने में मुझे बहुत हिम्मत लगती थी.'
बता दें कि रीम ने तुझसे है राबता, तेरे इश्क में घायल, फना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, न बोले तुम न मैंने कुछ कहा, इश्कबाज, ये वादा रहा जैसे शोज किए हैं.