6 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, आज जीती हैं लैविश लाइफ, जानिए रीम शेख की नेटवर्थ
रीम शेख ने टीवी शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से अपना एक्टिंग सफर शुरू किया था. इसमें रीम ने ‘लक्ष्मी’ का रोल निभाया था.
इसके बाद रीम ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’, ‘दीया और बाती हम’, ‘चक्रवती अशोक सम्राट’ जैसे कई हिट टीवी शोज में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया और दर्शकों के दिलों में बस गई.
फिर ‘इश्क में घायल’, ‘फना: इश्क में मरजावां’ और ‘तुझसे है राब्ता’ टीवी शो में रीम ने लीड रोल निभाया. इन शोज में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
अपनी एक्टिंग के दम पर आज रीम ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है. एक्ट्रेस मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
प्राइम्स वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार रीम शेख आज 14 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
एक्ट्रेस अब टीवी शोज में एक एपिसोड के लिए करीब 50 से 60 हजार रुपये तक की मोटी फीस चार्ज करती हैं.
बता दें कि आखिरी बार रीम शेख को टीवी कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था.