रवि-सरगुन ने 60 महीने के लिए रेंट पर लिया शानदार अपार्टमेंट, किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 12 Jun 2025 12:39 PM (IST)
1
रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा वेस्ट में मौजूद फ्रीडा वन रेजिडेंशियल टावर की पूरी एक मंजिल लीज पर ली है.
2
यह डील 6 जून 2025 को उनकी कंपनी ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फाइनल की गई थी.
3
इस लीज अपार्टमेंट डील के लिए उन्होंने ₹80 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किए हैं.
4
उनके इस आलिशान अपार्टमेंट के लिए उन्हें ₹11 लाख रुपए हर महीने किराया देना होगा.
5
इस पॉश इलाके में सलमान, शाहरुख, आमिर, आलिया-रणबीर, करीना-सैफ, रेखा जैसे बड़े सितारे पहले से रहते हैं.
6
उनके नए पड़ोसियों में केएल राहुल, जैकी श्रॉफ और यश गोयनका जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
7
रवि और सरगुन जहां रहेंगे वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसी बांद्रा वेस्ट में जल्द ही शिफ्ट होने वाले हैं.