Avika Gor Net Worth: 11 साल की उम्र से काम कर रही हैं 'बालिका वधू', इतने करोड़ है नेटवर्थ
महज 11 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अविका ने ‘श्श्श... कोई है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में दमदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया.
‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी के रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. इस शो की वजह से अविका को पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट की लिस्ट में शुमार किया गया. फिर ‘ससुराल सिमर का’ और ‘लाडो’ जैसे सीरियल्स ने भी उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ाया.
अविका सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं रहीं. उन्होंने साउथ फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई. 2013 में ‘Uyyala Jampala’ से डेब्यू करते हुए उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी नाम कमाया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू (फीमेल) का अवॉर्ड मिला था.
धीरे-धीरे अविका की पॉपुलैरिटी साउथ में भी बढ़ती गई और ‘थैंक यू’ और ‘नेट’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने एक्टिंग का जलवा दिखाया. उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें वहां भी खूब सराहा गया.
हाल ही में, अविका ने बॉलीवुड में भी अपनी एंट्री की है. ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया. भले ही फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले, लेकिन अविका की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हुई.
अविका ने सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर भी मोटी कमाई की है. उनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स हैं, जिससे उन्हें ब्रांड प्रमोशन्स के लिए भी बड़े ऑफर्स मिलते हैं.
आज की तारीख में अविका की नेटवर्थ करीब 30-35 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. एक फिल्म के लिए वो 40 लाख रुपये तक फीस लेती हैं. इसके अलावा, सीरियल्स और विज्ञापनों से भी उनकी कमाई होती रहती है.