ऑडिशन पर नशीली ड्रिंक पिलाई, फिर कैसे इज्जत बचाकर भागीं थीं ये एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं रश्मि देसाई हैं. रश्मि सालों से इंडियन टेलीविजन स्क्रीन पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती सालों में झेली कास्टिंग काउच की घटना के बारे में खुलकर बात की.
दरअसल बॉलीवुड बबल से बातचीत में रश्मि ने कहा कि जब ये हुआ तब वो सिर्फ 16 साल की थीं. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से, मुझे कुछ ऐसा एक्सपीरियंस हुआ और मैंने कई मौकों पर इस बारे में बात की है.
रश्मि ने आगे कहा, “इंटरनेट पहले से ही ऐसी कई कहानियों से भरा पड़ा है. मुझे याद है कि मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और जब मैं वहां गई तो वहां उस आदमी के अलावा कोई नहीं था. मैं तब सिर्फ 16 साल की थी.
रश्मि ने आगे बताया, ” उसने मुझे ड्रिंक में नशीली दवाई पिलाकर बेहोश करने की कोशिश की. मैं अनकंफर्टेबल थी, लेकिन किसी तरह भागने में सफल रही. कुछ घंटों के बाद घर आकर मैंने अपनी मां को सब कुछ बता दिया था.”
रश्मि ने आगे कहा, “मुझे याद है कि अगले दिन मैं अपनी मां के साथ उससे मिलने गई थी और मेरी मां ने उसे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ मारा था.
रश्मि कहती हैं कास्टिंग काउच एक रियल चीज़ है, लेकिन फिर भी, हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते हैं. मैं लकी हूं कि मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ काम करने का मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा. भगवान दयालु रहे हैं.
बता दें कि रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में एक अनफ़िल्टर्ड और रॉ वर्जन में नजर आई थीं. अभिनेत्री ने इस रियलिटी शो में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी लड़ाई के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
रश्मि ने भोजपुरी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. वे दो और क्षेत्रीय फिल्मों, तने नई समझ और चंबे दी में दिखाई देने के लिए तैयार हैं.