Photos: दुल्हन बनीं रश्मि देसाई की जयमाला पहने ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल, यहां देखिए
टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरो में रश्मि दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @imrashamidesai Instagram)
नागिन 4 में रश्मि देसाई की एंट्री बेहद धांसू रही है और ये फैंस के साथ-साथ दर्शकों को भी भा रही है. (Photo Credit: @imrashamidesai Instagram)
आपको बता दें कि रश्मि देसाई नयनतारा के किरदार में नजर आ रही हैं लेकिन नए अवतार में. (Photo Credit: @imrashamidesai Instagram)
रश्मि देसाई के इस लुक की तारीफ फैंस जमकर कर रहे हैं. उनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रही है. (Photo Credit: @imrashamidesai Instagram)
बीते दिन ही अदाकारा ने टीवी सीरियल नागिन 4 में धमाकेदार एंट्री मारी है. वहीं इस शो से अब उनके लुक भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. (Photo Credit: @imrashamidesai Instagram)
बता दें कि रश्मि देसाई ने रीयल लाइफ में शादी नहीं की हैं. बल्कि उनकी ये तस्वीरें नागिन 4 की शूटिंग के दौरान की हैं. (Photo Credit: @imrashamidesai Instagram)