तपस्या से लेकर कोमोलिका तक, टीवी की इन संस्कारी बहुओं ने वैम्प बनकर जीता फैंस का दिल
उर्वशी ढोलकिया टेलीविजन की सबसे चहेती विलेन हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभाया था और फैंस आज भी उन्हें कोमोलिका के रूप में पसंद करते हैं.
एक्ट्रेस जेनिफर को वैम्प के रूप में काफी पसंद किया गया, वह माया की तरह बिल्कुल बेहतरीन थी. उनका विलेन अवतार रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है, हर कोई उनकी खूबसूरती और फिटनेस का कायल है.
ये है मोहब्बतें में अनीता हसनंदानी ने शगुन का किरदार निभाया था. सीरियल में खतरनाक प्लानिंग और एक्ट्रेस के बेस्ट साड़ी के कलेक्शन ने दिल जीत लिया.
कसौटी जिंदगी की के दूसरे सीजन में हिना खान ने कोमोलिका का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने निश्चित रूप से अपना बेहतरीन किरदार निभाया.
फैंस को पसंदीदा वैम्प कोमोलिका का एक नया रुप देखने को मिला. टीवी पर अक्षरा से कोमोलिका में उनका बदलाव शानदार था.
कुबूल है में आम्रपाली गुप्ता तनवीर के किरदार में खतरनाक लड़की थी और असद की तरफ उसका पागलपन चौंकाने वाला था. जिस तरह से वह अपनी खतरनाक प्लानिंग के बाद मुस्कुराती थी वह फैंस को बहुत पसंद आया.