Goriya Chali Gaon Reality Show: गाय का दूध निकालती दिखेंगी टीवी की हसीनाएं, जानें कितना खास होगा ये नया शो
'गोरिया चली गांव' टेलीविजन का नया हिंदी रिएलिटी शो है जो मराठी के पॉपुलर शो 'जौ बाई गावत' का रीमेक वर्जन है.
इस शो की थीम में शहर लाइफ की टीवी हसीनाओं को गांव की सिंपलीसिटी से भरी और प्रॉब्लम वाली लाइफ को अपनाना होगा.
कंटेस्टेंट्स को गायों का दूध निकालना, भारी वजन उठाना और खेतों में काम करने जैसे टास्क पूरे करने पड़ेंगे.
इस शो के लिए अभी तक तेजस्वी प्रकाश, अनिता हसनंदानी, पूजा गौर और ऐश्वर्या खरे जैसी टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है.
इसी शो में फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद भी पार्टिसिपेट करने वाली हैं. जिससे शो में और भी ग्लैमर का तड़का लगने वाला है.
नए शो का प्रोडक्शन बनिजय एशिया कर रहा है जिसने बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रिएलिटी शो बनाए हैं.
खबरों के मुताबिक 'रोडीज', 'स्प्लिट्सविला' जैसे शो में जज रह चुके रणविजय सिंह इस शो के भी जज के तौर पर नजर आएंगे.