टीवी की दुनिया में फिर मचेगा धमाल, छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे ये धुरंधर
अनुपमा के अनुज बन गौरव खन्ना ने ऑडिएंस ने खूब प्यार कमाया था. एक्टर के कमबैक का सभी को बेसब्री से इंतजार था. 'अनुपमा' से एग्जिट के बाद फैंस काफी मायूस थे और सभी उनके वापसी का इंतजार कर रहे थे. अब खबरें ये आ रही हैं कि अभिनेता अनुपमा ही जल्द एंट्री लेने वाले हैं. हालांकि गौरव खन्ना ने अभी तक इन खबरों पर मोहर नहीं लगाई है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान भी जल्द टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली है. एक्ट्रेस नए शो 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आएंगी. इस शो में एक्ट्रेस का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा जहां वो अपने पति रॉकी जायसवाल पर हुक्म चलाते नजर आएंगी. हिना खान का ये लेडी बॉस वाला अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा मालवीय टीवी की क्वीन एकता कपूर के सीरियल का हिस्सा बन सकती हैं. एक्ट्रेस नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर सकती हैं. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस या शो के मेकर्स ने कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.
'अनुपमा' के बाद पारस कालनावत ने 'कुंडली भाग्य' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज किए थे. अब खबर ये है कि एक्टर कलर्स टीवी के शो 'परिणीति' से अपनी वापसी करने को तैयार हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स' से टीवी इंडस्ट्री में वापसी की है. ऑडिएंस को उनका ऑन स्क्रीन प्रेजेंस बेहद पसंद आ रहा है. इसके पहले उन्हें 2024 के शो 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' में नजर आई थीं.
श्रद्धा आर्या ने भी लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 से टीवी इंडस्ट्री में अपनी वापसी की है. अपने बच्चे का वेलकम करने के बाद एक्ट्रेस अब काम पर लौट चुकी हैं.
अविका गौर भी अपने मंगेतर के साथ पति, पत्नी और पंगा में धमाल मचाने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है और अविका इसमें अपने मंगेतर की बोलती बंद करते हुए नजर आई. ऑडिएंस को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.