इंजीनियर हैं 'रामायण' के 'लक्ष्मण', नेटवर्थ में हैं बीवी सरगुन मेहता से पीछे
रवि सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी हैं.
रवि ने जमाई राजा, सास बिना ससुराल, तू आशिकी जैसे शानदार शोज में काम करके खूब नाम कमाया है.
ऐसे में फैंस रवि की नेटवर्थ जानने के लिए बेताब रहते हैं. आइए जानते हैं एक्टर की फाईनेंशियल पोर्टफोलियो के बारे में.
रिपोर्ट के अनुसार रवि की नेटवर्थ 67.47 करोड़ रुपये हैं. वहीं एक्टर की वाइफ सरगुन मेहता की नेटवर्थ 84.34 करोड़ रुपये है.
ऐसे में दोनों को मिलाकर इनकी कंबाइंड नेटवर्थ 151.81 करोड़ रुपये है, जिसमें उनकी सरगुन के पास उनकी संपत्ति का 55% हिस्सा है.
रवि दुबे ने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्त्री तेरी कहानी से की थी. लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान जमाई राजा में सिद्धार्थ की भूमिका निभाकर मिली.
एक्टिंग में कदम रखने से पहले रवि ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. उनके पिता ने कहा था कि एक बैकअप प्लान रख लो.