रामायण की सीता की 10 तस्वीरें, मॉर्डन लुक में ऐसी दिखती हैं दीपिका चिखलिया
रामानंद सागर के निर्देशन में बने धारावाहिक 'रामायण' में माता सीता की भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपने किरदार को इतनी बखूबी निभाया कि इतने साल बाद भी लोग उनमें माता सीता की छवि देखते हैं. दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी अभिनय किया है.
मगर स्क्रीन की सीता अब रियल लाइफ में अपने मॉर्डन और स्टाइलिश अंदाज से भी सबको चौंका देती हैं.
दीपिका सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करतीं रहतीं हैं, फैंस उनकी तस्वीरों को खूब प्यार देते हैं.
दीपिका की खूबसूरती की बात करें तो वे आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. ट्रेडिशनल लुक के साथ दीपिका मॉडर्न लुक में भी बला की सुंदर लगती है.
इस तस्वीर में दीपिका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं, उनका ये सिंपल लुक उनकी सादगी की साफ दर्शाता है.
इस ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में दीपिका की खूबसूरती और भी निखर कर आ रही है, उनका ये अंदाज बेहद ही ग्रेसफुल लग रहा है.
दीपिका इस ऑरेंज कलर की ड्रेस में बहुत ही हसीन दिख रहीं है, उनका के मॉडर्न लुक उनके ऊपर खूब जच रहा है.
इस पिंक आउटफिट में दीपिका बला की खूबसूरत दिख रहीं हैं, ओपन हेयर, न्यूड मेकअप और गोगल्स के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया.
दीपिका के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. जिसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं जैसे 'भगवान दादा' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989), 'खुदाई' (1994), 'चीख' (1986),'रात के अंधेर में' (1987) और 'नांगल' (तमिल, 1992) जैसी फिल्मों इस लिस्ट में शामिल हैं.
हाल ही में दीपिका टीवी शो बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में दिखाई दी हैं, जहाँ उन्होंने गुरु मां का किरदार निभाया है. इससे पहले वह धरतीपुत्र नंदिनी शो का हिस्सा थीं.