क्या आपने देखे हैं Ramayan के इन किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर, कुछ तो इंडस्ट्री से रहते हैं दूर
हनुमान के रोल में दारा सिंह को खूब पसंद किया गया. उन्होंने 14 साल की उम्र में पहली शादी की थी लेकिन 10 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने सुरजीत कौर संग शादी रचाई. दारा सिंह आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं.
'रामायण' में प्रभु श्रीराम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. अभिनेता ने श्रीलेखा गोविल संग शादी रचाई थी जिनसे इनका एक बेटा और बेटी हैं.
संजय जोग ने 'रामायण' में भरत का किरदार निभाया था. अभिनेता ने तमाम मराठी फिल्मों में भी काम किया. 40 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी शादी एक वकील नीता से हुई थी.
लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी राधा सेन थीं और दूसरी भारती पाठक हैं.
'रामायण' में रावण के किरदार में जान फूंकने वाले अरविंद त्रिवेदी की पत्नी नलिनी अरविंद त्रिवेदी थीं. इनकी तीन बेटियां हैं.
रामानंद सागर की 'रामायण' में महारानी कैकेयी का रोल निभाने वाली पदमा खन्ना ने निर्देशक जगदीश एल. सिडाना संग शादी रचाई थी. फिलहाल वो यूएस में एक कथक एकेडमी चला रही हैं.
विजय अरोड़ा ने 'रामायण' में मेघनाद का रोल प्ले किया था. पूर्व मॉडल और मिस इंडिया दिलबर देबारा उनकी पत्नी हैं.
दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' में सीता के रोल से घर-घर में पहचान बनाई थी. उन्होंने एक बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी.