प्रेग्नेंट Dipika Kakar तीसरे ट्राइमेस्टर में खुद को कैसे रख रही हैं फिट? एक्ट्रेस से जानें उनका फिटनेस मंत्र
‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी का फुल लुत्फ उठा रही हैं. जल्द ही उनका पहला बेबी आने वाला है.
दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी फेज को शेयर कर रही हैं. वह इन दिनों होने वाली दिक्कतों से लेकर क्यूट मोमेंट्स तक सब शेयर कर रही हैं.
हाल ही में, दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनका तीसरा ट्राइमेस्टर शुरू हो गया है. वह इस फेज में भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं.
दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में शेयर किया कि वह जिम में एक घंटे वॉक करती हैं. हालांकि, धीमी रफ्तार के साथ वह वॉक करती हैं.
वॉक के बाद दीपिका कक्कड़ स्ट्रेचिंग भी करती हैं. वह बटरफ्लाई समेत कई स्ट्रेचिंग को यूट्यूब पर देखकर करती है.
प्रेग्नेंसी में भी दीपिका कक्कड़ अपनी फिटनेस के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. डॉक्टर ने उन्हें एक्टिव रहने के लिए कहा है.
इसके अलावा दीपिका कक्कड़ अपनी डाइट पर भी ध्यान दे रही हैं. वह हेल्थी फूड खाती हैं और कभी-कभी फास्ट फूड का भी लुत्फ उठा लेती हैं.