Mahira Sharma संग ब्रेकअप के बीच Paras Chhabra ने मुंबई में खरीदा शानदार घर, शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें
पारस छाबड़ा इन दिनों अपने ब्रेकअप की वजह से चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर ने मुंबई में एक घर खरीदा है, जहां उन्हें बीते दिन गृह प्रवेश की पूजा रखवाई.
एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मंदिर की झलकियां शेयर कीं. फोटो में देखा जा सकता है कि उनका मंदिर कितना सुंदर है.
पारस छाबड़ा ने मंदिर को दिखाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि हनुमान जी का श्रंगार हो रहा है, इसलिए वह दो दिन बाद अपना घर दिखाएंगे.
पारस छाबड़ा के घर का लिविंग रूम भी शानदार है. व्हाइट थीम हाउस में ब्लू कलर के काउचेस लुक को क्लासी बना रहे हैं. दीवारों को भी आर्टिस्टिक चीजों से सजाया गया है.
इन दिनों खबरें सुर्खियों में हैं कि पारस छाबड़ा ने तीन साल के रिलेशन के बाद माहिरा शर्मा से ब्रेकअप कर लिया है.
कहा जा रहा है कि पारस ने माहिरा के ओवरप्रोटेक्टिव नेचर की वजह से ये फैसला लिया. हालांकि, पारस ने इस पर रिएक्शन दिया है कि उनका माहिरा से कोई रिश्ता नहीं था. वहीं माहिरा इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
माहिरा और पारस का ‘बिग बॉस 13’ से रिलेशनशिप शुरू हुआ था. दोनों शो के बाद भी गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.