राम कपूर से लेकर डेजी शाह तक, बिग बॉस 19 में दिखेंगे ये सितारे? किया गया अप्रोच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर राम कपूर रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं. खबरें हैं कि इस शो के मेकर्स ने इन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है.
सलमान खान के संग जय हो और रेस 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को भी बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.
टीवी के मशहूर एक्टर शरद मलहोत्रा को भी इस शो के लिए संपर्क किया गया है.अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं.
ये हैं मोहब्बतें और वारिस में नजर आ चुके एक्ट्रेस नील मोटवानी का भी नाम सलमान खान के शो से जोड़ा जा रहा है. अब नील शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं वो समय ही बताएगा.
जादू तेरी नजर की एक्ट्रेस खुशी दुबे का नाम भी लिस्ट में शामिल है. खबरे हैं कि बिग बॉस 19 के मेकर्स इन्हें शो का हिस्सा बनानान चाहते हैं क्योंकि इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
बालिका वधु से मशहूर हुए शशांक व्यास को शो का ऑफिर मिला है.हालांकि ,अभी तक उनकी तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
टीवी की मशहूर अदाकारा अरिश्फा खान भी बिग बॉस 19 के घर में कैद हो सकती हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है.