अंबानी की शादी में परोसा खाना, कूड़े से चुनकर मिटाई भूख... अब ऐशो-आराम की जिंदगी जीती हैं ये हसीना
इस अदाकारा ने मुश्किल दिन तो झेले लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ली, तो वो हिंदी से लेकर कन्नड़, मराठी, उड़िया, तेलुगु और तमिल फिल्मों तक में नजर आईं. वो मॉडल भी बनीं और डांसर के तौर पर भी रिएलिटी शो का हिस्सा रहीं.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि राखी सावंत हैं, जिन्होंने 1997 की फिल्म 'अग्निचक्र' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'जोरू का गुलाम', 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' जैसी फिल्मों में छोटे किरदार निभाए या फिर आइटम नंबर करती दिखी.
लेकिन राखी को असल पहचान तब मिली जब वे 'बिग बॉस 1' में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने 'नच बलिए' में पार्टिसिपेट किया और अपने टॉक शो 'राखी का इन्साफ' में भी दिखाई दीं.
ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले राखी सावंत ने बहुत कुछ झेला. इस बात का खुलासा खुद राखी ने एक इंटरव्यू में किया था. डीएनए की मानें तो राखी ने बताया था कि महज 10 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली नौकरी शुरू की थी.
उस समय राखी सावंत शादियों में खाना परोसा करती थीं. उन्हें इस काम के लिए एक दिन के 50 रुपए मिलते थे. एक्ट्रेस ने टीना अंबानी की शादी में खाना परोसा था.
कई बार ऐसा भी होता था जब राखी के पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे. तब राखी अपने पड़ोसियों के कचरे से चुनकर बचा हुआ खाना खाकर गुजारा करती थीं.
आज ड्रामा क्वीन के नाम से जाने जानी वाली राखी की रियल लाइफ भी किसी ड्रामे से कम नहीं रही. लेकिन तमाम उलझनों के बावजूद एक्ट्रेस आज एक लैविश लाइफ जीती हैं और उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए बताई जाती है.