Rajeev Khandelwal Birthday : कहां गायब हैं हैंडसम हंक राजीव खंडेलवाल, कभी लाखों लड़कियों के दिलों पर करते थे राज!
टीवी के सुपरहॉट एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev khandelwal) का आज 16 अक्टूबर को जन्मदिन है. राजीव ने लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज किया है, उनकी लाइफ काफी दिलचस्प रही है. एक साधारण फैमिली से आने वाले राजीव आज फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान रखते हैं.
लेकिन साल 1998 में टेलीविजन के एक शो बनफूल में ब्रेक मिलने के बाद उनकी गाड़ी निकल पड़ी.
राजीव खंडेलवाल का करियर काफी मुश्किलों भरा रहा, मुंबई में उन्हें कई बार पैसा न होने के कारण भूखे पेट सोना पड़ता था. शुरुआत के दिनों में राजीव ने पेंटिंग बेचा करते थे,
फिर देश के सबसे पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा' में राजीव खंडेलवाल को लीड रोल मिला, इस सीरियल ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी और उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई. इस शो में सुजल के किरदार में राजीव ने करोड़ों दिलों पर राज किया, शो ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.
राजीव को टीवी पर एक के बाद एक हिट शोज मिले फिर उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया और 'आमिर', 'शैतान', 'साउंड ट्रैक' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्मों में नजर आए. राजीव ने 'सच का सामना' और 'जज्बात' जैसे शोज भी होस्ट किए.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजीव खंडेलवाल ने गर्लफ्रेंड मंजरी कम्तिकार से 7 फरवरी 2011 को लव मैरिज की थी. कपल की लव स्टोरी भी कमाल है, एक्टर ने वाइफ मंजरी को सगाई वाले दिन ही प्रपोज किया था और उनके पिता को ये मैसेज किया था कि मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
फिल्म इंडस्ट्री में राजीव की फिटनेस और सॉलिड बॉडी के भी खूब चर्चे रहे, उनकी फीमेल फैन-फॉलोइंग आज भी बहुत ज्यादा है, फिलहाल राजीव ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपना करियर चमका रहे हैं.
फिलहाल राजीव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना करियर चमका रहे हैं. उन्होंने हक़ से, मर्जी और नक्सलबारी में दमदार अभिनय से दर्शकों का प्यार वापस हासिल कर लिया है.