Surbhi Jyoti की शादी के फंक्शन शुरू, सामने आई हल्दी की फोटोज, एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक वायरल
सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
हल्दी के फोटोज जिम कॉर्बेट के रिसॉर्ट के हैं. सुरभि ने इसे येलो लव अफेयर का नाम दिया है. कपल हल्दी और पीली फूलों से पूरी तरह से सराबोर है.
सुरभि और सुमित के अलावा परिवार वाले और उनके फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं.
नागिन 3 के अलावा कबूल कबूल है में सुरभि ने शानदार एक्टिंग की थी और टीवी की दुनिया में छा गईं. अब वो अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी कर रही हैं.
इससे पहले कल रात को उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी. दोनों ग्लोडेन कलर की ड्रेस में काफी अच्छे लग रहे हैं.
सुरभि ने एक पोस्ट में ये भी बताया था कि वो नेचर के बीच रहकर इस दिन की शुरुआत करना चाहती थीं. पेड़ों के बीच दोनों दिए जला रहे हैं.
बता दें कि सुरभि को शो कुबूल है से फेम मिला था. इस शो मे वो करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट रोल में नजर आई थीं.