शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'टीवी की पार्वती', इस शो से मिली थी अलग पहचान
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था.
हालांकि, पूजा का सफर इतना आसान नहीं था. 15 साल की उम्र में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर मुंबई भाग आई थीं.
मुंबई पहुंचने के बाद उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया और ब्रेकअप के बाद पूजा पूरी तरह अकेली हो गई थीं.
ब्रेकअप के बाद भी पूजा ने घर वापस जाने के बजाय मुंबई में ही स्ट्रगल करने का फैसला किया.
मुंबई में स्ट्रगल के दौरान ही पूजा की मुलाकात कुणाल वर्मा से हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 9 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले ही पूजा प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज के 6 महीने बाद बेटे कृशिव को जन्म दिया.
पूजा ने कई टीवी शोज़ में काम किया है, जैसे 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'देवों के देव महादेव', और 'सीता रंगीला. खास बात ये है कि कुणाल वर्मा के साथ उन्होंने 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' शो में काम किया था, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली.
पूजा और कुणाल ने 2021 में गोवा में एक लैविश डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसमें उनका बेटा करीब 1 साल का था.